पीएम मोदी (PM Modi) की नई सवारी मर्सिडीज-मेबैक S650 कार की भी खूब चर्चा है, जिसमें पहली बार उन्हें तब देखा गया था...जब वो भारत दौरे पर आए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करने हैदराबाद हाउस गए थे. इसके बाद हाल ही इसे प्रधानमंत्री के काफिले में देखा गया है.
खास बात ये है कि लगभग 12 करोड़ की मेबैक S650 गार्ड वीआर 10 लेवल प्रोटेक्शन के साथ लेटेस्ट फेसलिफ्टेड मॉडल है, जो किसी प्रोडक्शन कार में दिया गया अब तक का सबसे अधिक प्रोटेक्शन है. इसपर ना धमाकों का असर होगा और ना गोलियों का. कार की बॉडी और खिड़कियां कठोर स्टील कोर बुलेट का सामना कर सकती हैं. इसे धमाका प्रूफ वाहन (ईआरवी) रेटिंग भी मिली है.
कार की एक सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें सवार लोग महज 2 मीटर की दूरी पर होने वाले 15 किलोग्राम तक के टीएनटी विस्फोट से भी सुरक्षित रह सकते हैं. इसके अलावा मर्सिडीज-मेबैक S650 गार्ड 6.0 लीटर ट्विन-टर्बो V12 इंजन से संचालित होती है, इसकी स्पीड की बात करें तो इसकी अधिकतम स्पीड 160 किमी प्रति घंटा है. यह 516 बीएचपी की पॉवर और 900 एनएम का टॉर्क देता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मर्सिडीज-मेबैक ने पिछले साल भारत में S600 गार्ड को 10.5 करोड़ रुपये में लॉन्च किया था और S650 की कीमत 12 करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकती है. दरअसल, देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार विशेष सुरक्षा समूह या एसपीजी, आमतौर पर एक नई कार के लिए अनुरोध करता है.