BMW on Fire: चेन्नई (Chennai) से धू-धू कर जलती बीएमडब्ल्यू कार (BMW Car) का वीडियो सामने आया है. यहां कार में उस वक्त आग लग गई जब चालक इसे लेकर कहीं जा रहा था. अचानक लगी इस आग में कार चंद मिनटों में जलकर खाक हो गई. हालांकि जैसे ही ड्राइवर ने गाड़ी से धुआं निकलता देखा वह फौरन गाड़ी से बाहर कूद गया. मामले में ड्राइवर की जान तो बच गई लेकिन गाड़ी स्वाहाह हो गई. आग इतनी भयंकर थी की फायर ब्रिगेड की मदद से पहुंचकर काबू पाया गया.
वीडियो सोशल मीडिया पर वयारल
BMW में लगी आग का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वयारल हो रहा है. उधर, ड्राइवर ने जानकारी दी है कि आग शुरू में कार के बोनट के पास लगी और तेजी से फैल गई, जिससे हवा में घना काला धुआं फैल गया. ड्राइवर के मुताबिक आग कैसे लगी इसकी जानकारी उसे अभी नहीं है. हालांकि उनसे मामले की शिकायत दर्ज करवाई है.
ये भी पढ़ें: Rat Killing: चूहे की हत्या के मामले में एक युवक गिरफ्तार, जानें- क्या है पूरा मामला?