Banda Boat Accident: रक्षाबंधन का दिन बांदा की बहनों के लिए मौत लेकर आया. यहां यमुना नदी में नाव पलटने से 30 से ज्यादा लोग यमुना नदी में डूब गए. इनमें ज्यादातर बहनें थीं जो राखी बांधने जा रही थीं. अचानक हुए इस हादसे ने किसी को संभलने का मौका तक नहीं दिया और बीच यमुना में काल ने तांडव किया.
जानकारी मिली है कि ये नाव बांदा से फतेहपुर जा रही थी. रेस्क्यू ऑपरेशन में अबतक 3 शवों को निकाल लिया गया है जबकि करीब 20 लोग अब भी लापता हैं. जो बच कर आए उन्होंने बताया कि पानी का बहाव तेज होने से पतवार टूट गई, जिससे नाव अनियंत्रित होकर डूब गई. बांदा से सामने आई इस दर्दनाक घटना पर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है. मुख्यमंत्री ने DM, DIG, NDRF और SDRF की टीम को तत्काल मौके पर जाने के निर्देश दिए हैं.
योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा- ''जनपद बांदा अंतर्गत यमुना नदी में नाव हादसे में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद व दुर्भाग्यपूर्ण है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. संबंधित अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव व राहत कार्य संचालित करने और घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.''
ये भी पढ़ें| LIVE VIDEO: 'कातिल' बने बादल, जम्मू-कश्मीर में 2 की ली जान, हिमाचल में भारी तबाही, देखें खौफनाक मंजर