Odisha News: केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला को ले जा रही एक नाव ओडिशा की चिल्का झील में रविवार शाम लगभग दो घंटे तक फंसी रही. शुरुआत में ये माना जा रहा था कि नाव मछुआरों द्वारा डाले गए जाल के कारण फंस गई है, लेकिन बाद में केन्द्रीय मंत्री ने स्पष्ट किया कि उनकी नाव रास्ता भटक गई थी.
बता दें कि प्रशासन ने एक दूसरी नाव भेजी जिससे केंद्रीय मंत्री को वहां से निकाला गया. पुरुषोत्तम रूपाला के साथ नाव पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा और पार्टी के कुछ अन्य स्थानीय नेता भी थे.
ये घटना उस वक्त हुई जब केंद्रीय मंत्री ने खुर्दा जिले के बारकुल से अपनी यात्रा शुरू की और पुरी जिले के सतपाड़ा जा रहे थे.
Weather Update: दिल्ली में शीतलहर और घने कोहरे का कहर, IMD ने जारी किया ये अलर्ट