Maharashtra के वर्धा जिले में में एक Private Hospital के परिसर में भ्रूणों की 11 खोपड़ियां और 54 हड्डियां मिली हैं. पुलिस सब इंस्पेक्टर ज्योत्सना गिरी ने यह जानकारी दी. ये खुलासा तब हुआ जब पुलिस 13 साल की लड़की के अवैध गर्भपात की जांच करते हुए यहां पहुंची थी. मामला वर्धा के अरवी का है.
पुलिस को यहां से संदिग्ध कपड़े और बैग मिले हैं. इसके साथ ही, खुदाई के लिए इस्तेमाल फावड़े व वहां बिखरे हुए अन्य सबूत भी मिले हैं. इन सभी को फॉरेंसिक जांच (Forensic Investigation) के लिए भेज दिया गया है. पुलिस को 4 जनवरी को इस मामले में एक गुमनाम काल मिला था. लड़की के परिवार को चुप रहने की धमकी दी गई थी लेकिन पुलिस ने अलग अलग स्रोतों से जानकारी जुटाई.
यहां के एक डॉक्टर ने बताया है कि Hospital में अवैध गर्भपात के साथ ही, लिंग की जांच और कन्या भ्रूण हत्या होती थी. इसकी जानकारी आसपास कई लोगों को थी लेकिन खुलकर बोलने की हिम्मत किसी ने नहीं की.
पुलिस ने अस्पताल की निदेशक, 43 वर्षीय डॉ. रेखा नीरज कदम के साथ एक नर्स और आरोपी लड़के के माता-पिता, 42 वर्षीय कृष्णा सहे और उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.