सुरक्षा एजेंसियों को 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस (Republic Day) के पहले दिल्ली (Delhi) में बड़ी वारदात को रोकने सफलता मिली है. दरअसल दिल्ली की गाजीपुर फूल मंडी (Gazipur Flower Mandi) में शुक्रवार को एक संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप मच गया. जांच मे उसमें बम मिला...जिसके बाद आनन-फानन में बम निरोधी दस्ता और दमकल की कई गाड़ियां मौकें पर पहुंच गईं.
दिल्ली पुलि स कमिश्नर राकेश अस्थाना (Rakesh Asthana) के मुताबिक गाजीपुर मंडी में मिला बम IED यानी इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस था. जिसे पास के ही खाली मैदान में गहरा गड्ढा खोदकर कंट्रोल ब्लास्ट की मदद से डिफ्यूज किया गया. बम डिफ्यूज की कार्रवाई के दौरान पूरी जगह को कॉर्डन ऑफ किया गया था. पुलिस इस मामले की गहनता से जांच में जुटी है.
ये भी देखें: Bikaner Express Accident: बीकानेर-गुवाहाटी ट्रेन हादसे में अब तक 9 की मौत, घायलों मे 10 की हालत गंभीर