Bomb Threat: शुक्रवार तड़के रूस के मॉस्को से दिल्ली आ रही फ्लाइट (Flight) में बम की खबर से हड़कंप मच गया. ये फ्लाइट सुबह 3.20 मिनट पर दिल्ली IGI एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर लैंड की. जिसके बाद आनन-फानन में सभी 386 यात्री (Passengers) और 16 क्रू मेंबर को उतार लिया गया. इसके बाद पूरे विमान की छानबीन और जांच शुरू कर दी गई. हालांकि, अधिकारियों को विमान से कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है. जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने राहत की सांस ली.
ये भी पढ़ें: Akhilesh-Shivpal: नेताजी के निधन के बाद साथ आएंगे चाचा-भतीजा! शिवपाल ने कैसे दिया संकेत?
अब ये जांच की जा रही है कि पुलिस को किसने और कहां से मेल (Email) किया था, जिसमें फ्लाइट में बम (Bomb) होने की बात कही गई थी. दरअसल, गुरुवार देर रात एक मेल के जरिए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को सूचना मिली थी कि मॉस्को से दिल्ली आ रही फ्लाइट No SU 232 में बम है. जिसके बाद एजेंसियां अलर्ट (Alert) पर आ गईं और एयरपोर्ट पर बम निरोधक दस्ता, रेस्क्यू टीमें तैनात कर दी गईं.
इससे पहले पिछले हफ्ते ही डीजीसीए को ईरान से चीन जा रही एक फ्लाइट में भी बम होने की सूचना मिली थी. तब भारत की तरफ से फ्लाइट को जयपुर में लैंड करने की पेशकश की गई थी. हालांकि, बाद में इस फ्लाइट में भी बम की सूचना झूठ निकली थी.