Bomb Threat: वाराणसी एयरपोर्ट (Varanasi Airport) को ड्रोन बम (Bomb) से उड़ाने की धमकी भरी एक गुमनाम चिट्ठी (anonymous letter) मिलने के बाद पुलिस-प्रशासम में हड़कंप मच गया. एयरपोर्ट निदेशक के नाम आई इस चिट्ठी में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति भवन समेत देश के अन्य महत्वपूर्ण ठिकानों पर भी ड्रोन से हमले की बात कही गई है.
ये भी पढ़ें- Delhi: महिला पत्रकार से Uber ऑटो में छेड़छाड़, महिला आयोग ने कंपनी और पुलिस को जारी किया नोटिस
मामले को गंभीरता से लेते हुए वाराणसी पुलिस ने फूलपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. डाक विभाग से पता लगाया जा रहा है कि ये चिट्ठी कहां से भेजी गई है. वहीं, वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट परिसर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और इंटेलिजेंस एजेंसी अलर्ट पर हैं.