स्कूलों में बम होने के बारे में कुछ whatsapp group में किए जा रहे झूठे दावों पर दिल्ली पुलिस ने कहा कि इन संदेशों में कोई सच्चाई नहीं है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे whatsapp group पर सामने आए उन ऑडियो संदेशों पर विश्वास न करें जिनमें दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में बम होने के झूठे दावे किए गए हैं. दिल्ली पुलिस की ओर से गुरुवार को जारी एक बयान में कहा गया, 'whatsapp और अन्य Chat group पर कुछ audio message भेजे जा रहे हैं कि कुछ स्कूलों में कुछ संदिग्ध वस्तुएं पाई गईं हैं.'
बयान में कहा गया, 'हम सभी से अनुरोध करते हैं कि कृपया अन्य लोगों को भी बताएं कि ये संदेश झूठे हैं.' दिल्ली-एनसीआर के लगभग 200 स्कूलों को बुधवार को एक समान धमकी भरा ई-मेल प्राप्त हुआ था, जिसमें दावा किया गया कि उनके परिसर में विस्फोटक रखे गए हैं. इससे बड़े स्तर पर अफरा-तफरी मच गई और घबराए हुए माता-पिता अपने बच्चों को लेने के लिए स्कूलों की ओर दौड़ पड़े. अधिकारियों की तलाशी के दौरान कुछ भी नहीं मिला जिसके बाद इसे अफवाह घोषित कर दिया गया.
DCW Removes Employees: दिल्ली महिला आयोग ने 223 कर्मचारियों को निकाला, ये है वज