Shraddha Murder Case: श्रद्धा वाकर हत्याकांड में अब जंगलों से मिली हड्डियां ( bones) आफताब (Aftab Ameen) के जुर्म का राज खोल सकती हैं. क्योंकि अब इस बात की पुष्टि के आसार बढ़ गए हैं कि आफताब की निशानदेही पर पुलिस ने जंगलों से जो हड्डियां बरामद की थी वो श्रद्धा की हैं.
ये भी पढ़ें: Shraddha Murder Case: पुलिस को मिला वो CCTV फुटेज, जिसमें दिखा आफताब! जंगलों में भी छानबीन जारी
पुलिस सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक, जंगलों से बरामद हड्डियों की जांच जारी है और अब तक की जांच में ये बात सामने आई है कि इन हड्डियों पर कट के निशान मिले हैं, और इस बात के भी संकेत मिले है कि हड्डियों को तोड़े जाने की कोशिश भी की गई थी.
दरअसल, आफताब की गिरफ्तारी के बाद 16 नवंबर को पुलिस टीम 3 बार छत्तरपुर और महरौली के जंगलों में गई, जहां आफताब ने शव के टुकड़ों को फेंकने का दावा किया था. पुलिस को इन इलाकों से कुछ हड्डियां भी मिली थी, जिसमें एक बड़ी हड्डी मिली थी, जो देखने में Femur Bone यानी जांघ की हड्डी की तरह दिख रही थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके अलावा कलाई, हाथ, घुटने और दूसरे बॉडी पार्ड की मिली हड्डियों पर भी किसी चीज से काटने के निशान है.