देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 10 जनवरी कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज (Precaution Dose) लगाई जाएगी, जिसके लिए शनिवार से अप्वाइंटमेंट बुक (Booking started) किया जा सकेगा. वहीं केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि बूस्टर डोज के लिए लोगों को अलग से रजिस्ट्रेशन (registration) कराने की कोई आवश्यकता नहीं है. जिन लोगों ने कोविड वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है, वे सीधे अप्वाइंटमेंट बुक कर सकते हैं या फिर वॉक-इन की भी सुविधा है यानी वैक्सीनेशन सेंटर पर ही अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं.
बता दें कि 10 जनवरी से हेल्थ वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से उपर के लोगों को बूस्टर डोज लगाई जाएगी. नीति आयोग के सदस्य वी के पॉल पहले ही बता चुके हैं कि जिन लोगों ने पहली दो खुराक कोविशील्ड की ली है, उन्हें कोविशील्ड और जिन लोगों ने कोवैक्सीन लिया है, उन्हें कोवैक्सीन दिया जाएगा.