कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब आज से प्रीकॉशन डोज (Precaution dose) देने देने की शुरुआत हो रही है. सभी सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केन्द्रों पर आज यानी 10 जनवरी की सुबह से ही वैक्सीन की तीसरी यानि प्रीकॉशन डोज दी जाएगी. हालांकि, सरकार की घोषणा के मुताबिक, कोरोना की प्रीकॉशन डोज अभी केवल स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर्स (frontline workers) और को-मॉबिडिटी वाले सीनियर सिटिजन्स (senior citizens) को दी जाएगी. इसके अलावा प्रीकॉशन डोज (Booster dose) अभी बस वही ले पाएंगे जिनका दूसरी और तीसरी खुराक के बीच 9 महीने का अंतर हो रहा हो.
रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर बताया कि "करीब 1 करोड़ से अधिक हेल्थ और फ़्रंटलाइन वर्कर्स और 60+ नागरिकों को उनकी प्रीकॉशन डोज के लिए रिमाइंडर एसएमएस भेजे गये है. कोविन एप पर अपॉइंटमेंट पहले से शुरू है और सोमवार से डोज लगाने का कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है.''
बता दें कि सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि प्रीकॉशन डोज के लिए किसी को भी कोविन एप पर नए रजिस्ट्रेशन की कोई जरुरत नहीं है. अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग-इन करके सीधे अपॉइंटमेंट बुक किया जा सकता है। इसके अलावा सीधे वॉक-इन की भी सुविधा है.