प्यार की खातिर सरहद पार करने वाल सीमा हैदर या अंजू की कोई पहली कहानी नहीं है. इनसे पहले जूली, इकरा, सपला, कलिजा और फिजा समेत कई ऐसी लड़कियां और महिलाएं हैं, जिन्होंने प्यार को पाने के लिए सरहद की दीवारें लांघ दीं. लेकिन दो देशों के कानूनी पेंच ने इनके प्यार को परवान चढ़ने नहीं दिया.
किसी को बार्डर पर ही पकड़ लिया गया तो किसी को वापस उनके देश भेज दिया गया. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान से भारत आई सीमा और भारत से पाकिस्तान गई अंजू का प्यार अपने अंजाम तक पहुंचता है या कानून अड़चनों में फंसकर अधूरा रह जाता है. हम आपको ऐसे ही कुछ प्रेमी जोड़ों की कहानियों से रूबरू कराते हैं.
अभी आप सभी सीमा हैदर (seema haider) और सचिन मीणा (sachin meena) की प्रेम कहाना से वाकिफ हैं. सीमा और सचिन के बीच पबजी गेम खेलने के दौरान जान-पहचान हुई थी. वीडियो कॉलिंग के जरिये नजदीकियां बढ़ने के बाद सीमा इसी साल 13 मई नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से भारत आ गईं थीं. उनके साथ उनके चारों बच्चे भी आए हैं. सभी रबूपुरा के आंबेडकर नगर में किराये पर मकान लेकर सचिन के साथ रहने लगी.
मामले की भनक पुलिस को लगते ही सीमा चार बच्चों और सचिन के साथ फरार हो गई. पुलिस टीम ने सभी को 4 जुलाई को हरियाणा के बल्लभगढ़ से पकड़ा था. हालांकि, 7 जुलाई को नोएडा की एक अदालत ने सीमा समेत अन्य आरोपियों को जमानत दे दी. सीमा तो साफ कह रही है कि जान दे देगी, लेकिन पाकिस्तान(pakistan) वापस नहीं जाएगी.
मध्य प्रदेश के रीवा जिले की एक प्राइवेट स्कूल की टीचर फिजा खान को पाकिस्तानी नागरिक दिलशाद से प्यार हो गया. फिजा भी सोशल मीडिया के माध्यम से दिलशाद के सम्पर्क में आईं और बाद में इश्क हो गया. खबर यह भी सामने आई कि फिजा लापता हैं. वहीं पिछले साल जून में, फिजा अपने प्रेमी से मिलने के लिए पड़ोसी देश में जाने की कोशिश कर रही थी, उन्हें अमृतसर में अटारी सीमा पर पकड़ लिया गया.
हैदराबाद का रहने वाला अहमद, पाकिस्तानी महिला कलिजा नूर के इश्क में पड़ा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑनलाइन माध्यमों से दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और फिर प्यार हो गया. अहमद सऊदी अरब में एक होटल कर्मचारी था. उसने प्यार को पाने के लिए अपने भाई की सहायता से नूर के नेपाल के रास्ते देश में प्रवेश कराने की योजना बनाई. हालांकि, पिछले साल अगस्त में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने भारत-नेपाल सीमा के पास बिहार में अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने का प्रयास करते समय नूर सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया था.
इकरा नाम की लड़की लूडो खेलने के दौरान भारतीय युवक मुलायम सिंह यादव के प्यार में पड़कर सरहद पार कर भारत आ पहुंची थी. पाकिस्तान के दक्षिण सिंध प्रांत के हैदराबाद की रहने वाली 16 साल की इकरा को ऑनलाइन लूडो खेलते हुए एक हिंदुस्तानी लड़के से प्यार हो गया. यह मुहब्बत इस तरह परवान चढ़ी कि इकरा ने भारत जाने की ठान ली. 19 सितंबर, 2022 को वह हैदराबाद के शाही बाजार स्थित अपने स्कूल फेडर गवर्नमेंट गर्ल्ड कॉलेज के लिए निकली थीं और फिर घर ही नहीं पहुंची. वह दुबई और काठमांडू की हवाई यात्रा करते हुए भारत पहुंची और बेंगलुरू में रहने वाले हिंदुस्तानी लड़के से शादी रचा ली.
जिशान पाकिस्तान के कराची के शाह फैसल इलाके की एक युवती समरा से प्यार करते थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फेसबुक और व्हाट्सएप पर उनकी बातचीत होने लगी. प्यार जब परवान चढ़ा तो जिशान अपने इश्क के लिए सरहद पार करने को तैयार हो गए. जुलाई 2020 में वह गूगल मैप की मदद से अपने सफर पर घर से बिना बताए निकल गए. इस बीच उनके माता-पिता ने उनके लापता होने की सूचना महाराष्ट्र पुलिस अपराध शाखा को दी.
आगे महाराष्ट्र पुलिस ने यह जानकारी गुजरात पुलिस को उपलब्ध कराई. आखिर मोबाइल ट्रैकिंग तकनीक के जरिए जिशान को भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से महज 1.5 किलोमीटर की दूरी पर बीएसएफ ने रोक दिया.
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी (West Bengal, Siliguri) के एक युवक का बांग्लादेश की 21 साल की सपला से ऑनलाइन संपर्क हो गया. दोनों के बीच काफी समय तक बातचीत होती रही. सपला युवक से इस कदर प्यार करने लगी कि वो अपना मुल्क छोड़कर भारत में दाखिल हो गई. वह करीब ढाई महीने से अपने प्रेमी के साथ सिलीगुड़ी में रह रही थी. एक दिन अचानक उसे पता चला कि युवक उसे नेपाल में बेचने की फिराक में है. जिसके बाद मौका पाकर सपला प्रेमी के घर से फरार हो गई. हालांकि, बाद में अवैध रूप से भारत में घुसने के आरोप में पुलिस ने सपला को अरेस्ट कर लिया.
बांग्लादेश के नुमान बदशाद और भारत की मौसमी दास का प्यार भी सरहद पार से ही परवान चढ़ा. दरअसल, असम ट्रेड एक्सपो में करीमगंज की मौसमी और ढाका के नुमान बदशाद की मुलाकात हुई और बाद में ये मिलन इश्क में बदल गया. मार्च 2018 में मौसमी के लापता होने के बाद उनके माता-पिता ने पुलिस को अपहरण की रिपोर्ट दी. बाद में सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो से पता चला कि वह बांग्लादेश पहुंच गईं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नुमान से शादी करने के लिए वह उनके साथ भाग गईं थीं. करीमगंज पुलिस के अनुसार, यह जोड़ा त्रिपुरा के रास्ते बांग्लादेश में दाखिल हुआ. बाद में बांग्लादेश में ढाका पुलिस ने वैध यात्रा परमिट के बिना प्रवेश करने के लिए मौसमी दास को हिरासत में लिया.
मुरादाबाद का रहने वाला अजय बांग्लादेश की रहने वाली जूली नाम की महिला से ऑनलाइन चैटिंग करता था. एक दिन जूली अपनी 11 साल की बेटी हलीमा को लेकर मुरादाबाद आती है और फिर कुछ समय रहने के बाद इस्लाम धर्म छोड़ हिंदू धर्म अपना लेती है. जूली और अजय हिंदू रीति-रिवाजों से शादी भी करते हैं. अजय की मां सुनीता ने बताया- जूली अपना वीजा का समय बढ़वाने के अजय के साथ निकली थी. कुछ दिन बाद अजय ने कॉल कर बताया कि वह गलती से बॉर्डर क्रॉस कर बांग्लादेश पहुंच गया है, जल्द आ जाएगा. लेकिन वो नहीं आया. फिर उसने फोन किया तो पैसों की मांग की. और अब व्हाट्सऐप पर अजय के खून से लथपथ फोटो आए हैं.