भारत दौरे पर आए ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन (Boris johnson) ने शुक्रवार को हैदराबाद हाउस (Hyderabad House) में पीएम मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की जिसके बाद दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई. इस दौरान बोरिस जॉनसन ने भारत की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि भारत आज दुनिया की फार्मेसी बन गया है और यहां तक कि मेरी बांह पर लगा कोरोना का टीका भी यहीं का है. इसने मुझे बेहतर कर दिया है, मैं भारत को बहुत धन्यवाद देता हूं.
दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
दरअसल, भारत में बन रही कोविशील्ड वैक्सीन ही ब्रिटेन में एस्ट्रेजेनिका के नाम से लगती है. इसे भारत के सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा तैयार किया जा रहा है, जबकि इसके लिए रिसर्च का काम एस्ट्रेजेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने किया था.
पीएम को बताया खास दोस्त
बोरिस जॉनसन ने इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी को अपना खास दोस्त बताते हुए कहा कि उन्होंने रिश्तों को मजबूत करने में योगदान दिया है. बोरिस जॉनसन ने कहा कि हमारे बीच अद्भुत बातचीत हुई है और हम हर तरह से रिश्तों को मजबूत करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि आज के दौर में ब्रिटेन और भारत की दोस्ती निर्णायक है.
भारत आने पर अपने जोरदार स्वागत पर भी बोरिस जॉनसन ने टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि यहां आकर मुझे ऐसा लगा कि जैसे मैं सचिन तेंडुलकर या फिर अमिताभ बच्चन हूं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली पहुंचे ब्रिटेन के PM Boris Johnson मोदी से बोले- Narendra, My Khaas Dost!