बिहार में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हालात ये है कि राज्य में दोनों उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) और रेणु देवी (Renu Devi) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही, तीन मंत्रियों सुनील कुमार (Sunil Kumar), संतोष मांझी और अशोक चौधरी भी कोविड पॉजिटिव हैं. कोरोना के ताजा हालात के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी समाज सुधार यात्रा को रद्द कर दिया है. राज्य में कोविड के हालिया मामलों के बाद पाबंदियां भी लागू कर दी गई हैं.
बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बुधवार को ट्वीट कर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी. वह पटना स्थित अपने आवास पर क्वारंटीन हैं. प्रसाद ने ट्वीट कर कहा कि मेरे संपर्क में आए सभी लोग खुद को आइसोलेशन में रखें और सेहत से जुड़ी सावधानियां बरतें. उन्होंने इन सभी को अपना ध्यान रखने के लिए भी कहा.
बता दें कि हाल में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. मांझी के नेतृत्व वाले हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने यह सूचना दी थी. रिजवान ने बताया कि मांझी के साथ ही, उनकी पत्नी शांति देवी, बेटी पुष्पा मांझी, पुत्रवधू दीपा मांझी और निजी सचिव गणेश पंडित भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.
देखें - कांग्रेस ने UP में रद्द कीं अपनी सारी रैलियां, CM योगी ने नोएडा की रैली
अकेले राजधानी पटना में मंगलवार को कोरोना के 565 नए मामले सामने आए. बीते 24 घंटे में कोरोना के मामले में तीन गुना बढ़ोतरी हुई है. अगर बिहार राज्य की बात करें तो संक्रमण संख्या मंगलवार को 893 थी. इसी के बाद, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नाइट कर्फ्यू और दूसरी पाबंदियों का फैसला लिया. यह पाबंदियां गुरुवार रात से लागू होंगी.