BPSC Bihar Head Teacher : बिहार लोकसेवा आयोग ने टीचर और हेडमास्टर के पदों के लिए वैकेन्सी निकाली है. जो भी उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक हैं और पात्रता पूरी करते हैं वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कुल 46000 पदों पर ये भर्ती की जाएगी. आवेदन प्रक्रिया सोमवार 11 मार्च से शुरू हो गई हैं वहीं आवेदन की अंतिम तारीख 2 अप्रैल 2024 है.
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ उम्मीदवार को D.El.Ed, B.T, B.Ed., B.A.Ed, B.Sc.Ed और B.L.Ed किया होना चाहिए. साथ ही शिक्षक पात्रता परीक्षा भी पास हो.
इन पदों पर आवेदन करने वालों युवाओं को लिखित परीक्षा पास करनी होगी. परीक्षा में सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे. बीपीएससी हेडमास्टर, हेड टीचर भर्ती लिखित परीक्षा में 150 अंकों के 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा का समय 2.30 घंटे का होगा. आयोग ने फिलहाल एग्जाम की डेट नहीं घोषित की है.