Bihar Teacher Exam 2023: बिहार में छात्रों की सबसे बड़ी परीक्षा की शुरुआत हो गई है. ये परीक्षा तीन दिनों तक 24 से 26 अगस्त तक चलेगी. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है. शिक्षकों के 1 लाख 70 हजार 461 पदों के लिए 8 लाख परीक्षार्थी पूरे राज्य में 876 परीक्षा केंद्रों पर भाग ले रहे हैं.जिसके लिए राज्य में 876 परीक्षा केंद्रों निर्धारीत किए गए हैं. शिक्षकों के 1 लाख 70 हजार 461 पदों के लिए 8 लाख परीक्षार्थी पूरे राज्य में 876 परीक्षा केंद्रों पर भाग ले रहे हैं.
इस दौरान पटना रेलवे स्टेशन पर परीक्षार्थियों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली. पटना रेलवे स्टेशन का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें युवाओं की भीड़ नजर आ रहे हैं. भीड़ इतनी कि रेलवे स्टेशन पर पैर रखने की भी जगह नहीं है. राज्य के सभी केन्द्रों में दिन में दो भागों में परीक्षा होगी. पहले भाग की परीक्षा आज यानि 24 अगस्त को सुबह 10 बजे से शुरू हुई, वहीं दूसरे भाग की परीक्षा दोपहर 3.30 बजे से शुरू हुई है.
ये भी देखे- Gadar 2: मूवी में चिल्ला रहे थे सनी पाजी लेकिन बाहर सच में हो गया 'गदर', देखिए बाउंसरों की दबंगई का Video
इस भर्ती परीक्षा के लिए बिहार के बाहर के राज्यों से भी आवेदन मंगाए गए थे, इसलिए पटना सहित अन्य जिलों में जबरदस्त भीड़ देखी गई. परीक्षा में आठ लाख उम्मीदवार भाग ले रहे हैं. राज्य के बाहरी परीक्षार्थियों को रहने-खाने की व्यवस्था खुद ही करनी है. होटलों में जगह नहीं मिलने और ठहरने की कोई वय्वस्था नहीं होने के कारण उम्मीदवार रेलवे स्टेशनों पर रहने के लिए मजबूर है.