Brahmos Missile Misfire: इसी साल 9 मार्च को भारत की ओर से पाकिस्तान (Pakistan) की सीमा में गलती से Brahmos मिसाइल फायर कर दी गई थी. इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए भारत ने इसे गंभीरता से लिया और एयरफोर्स (india airforce) ने इसपर एक्शन लिया है. इंडियन एयर फोर्स ने दोषी पाए गए 3 अधिकारियों को नौकरी से निकाल दिया है. तीनों अधिकारियों को मुख्य रूप से घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है.
जिन तीन अधिकारियों को नौकरी से निकाला गया है उनमें एक ग्रुप कैप्टन, एक विंग कमांडर और एक स्क्वॉड्रन लीडर शामिल है. पाकिस्तान ने इस मामले में जांच की मांग की थी.
यह भी पढ़ें: UP News: 'रिवॉल्वर मास्टर' की दबंगई! स्कूल में शिक्षक ने तानी बंदूक...Video viral
बता दें 9 मार्च को बिना हथियारों से लैस भारतीय सुपरसोनिक मिसाइल लाहौर से करीब 275 किलोमीटर दूर पाकिस्तानी क्षेत्र में गिरी थी. इससे एक कोल्ड स्टोरेज को नुकसान पहुंचा था. हालांकि, इसमें किसी की जान नहीं गई थी. भारत ने उस समय इस पूरी घटना पर खेद व्यक्त किया था.