इंडियन एयरफोर्स ( Indian Airforce ) ने मंगलवार को पूर्वी समुद्र तट पर सुखोई लड़ाकू विमान से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ( BrahMos Supersonic Cruise Missile ) का Live सफल परीक्षण किया.
एयरफोर्स ने बताया कि मिसाइल का परीक्षण नेवी ( Indian Navy ) के साथ मिलकर किया. अधिकारियों ने कहा कि मिसाइल ने सटीकता के साथ लक्ष्य पर निशाना साधा.
वायु सेना ने ट्वीट में कहा, ‘‘पूर्वी समुद्री तट पर वायु सेना ने सुखोई 30 एमकेआई विमान ( Su30 MkI aircraft ) से ब्रह्मोस मिसाइल का परीक्षण किया. मिसाइल ने लक्ष्य के तहत भारतीय नेवी के सेवामुक्त हो चुके जहाज पर सीधा प्रहार किया. भारतीय नौसेना के साथ निकट समन्वय में यह परीक्षण हुआ.’’
सरकार ने 2016 में ब्रह्मोस के हवा से मार करने में सक्षम वैरिएंट को 40 से ज्यादा सुखोई लड़ाकू विमानों में जोड़ने का फैसला किया था. इस प्रोजेक्ट की कल्पना समुद्र या जमीन पर किसी भी टारगेट पर बड़े ‘स्टैंड-ऑफ रेंज’ से हमला करने की भारतीय एयरफोर्स की क्षमता को बढ़ाने के लिए की गई थी.
भारतीय नेवी ने 5 मार्च को हिंद महासागर में एक स्टील्थ विध्वंसक पोत से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के अडवांस वैरिएंट का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. मिसाइल का परीक्षण स्टील्थ विध्वंसक आईएनएस चेन्नई ( INS Chennai ) से किया गया था.