ट्रेन (Train) के यात्रियों को महंगाई का झटका लगा है. आईआरसीटीसी ( IRCTC) ने पैंट्री कार में मिलने वाले खाने-पीने की चीजों (food items) के दामों में बढ़ोतरी कर दी है. पूर्व मध्य रेलवे ने फैसला लेते हुए अपने इलाके से गुजरने वाली ट्रेनों में खाने-पीने की चीजों की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला किया है. IRCTC के मुताबिक खाने की क्वालिटी और क्विंटिटी दोनों में सुधार किया गया है, जिसके कारण खाने-पीने की चीजों में बढ़ोतरी की गई है. अब 3 रुपए में मिलने वाली रोटी 10 रुपए में मिलेगी जबकि समोसा 8 के बजाए अब 10 रुपए में मिलेगा. इसी तरह बर्गर, डोसा 50 रुपए में मिलेगा जबकि सैंडविच की कीमत 15 से बढ़ाकर 25 रुपए कर दी गई है. इस तरह से हर व्यंजन की कीमत में 2 रुपए से लेकर 25 रुपए तक की बढोतरी की गई है.
Amit Shah: गृहमंत्री शाह को खालिस्तानी समर्थक ने खुलेआम दी धमकी, कहा- इंदिरा जैसा हाल...
आईआरसीटीसी ने ट्रेनों में हर व्यंजन का दाम बढ़ा दिए हैं, लेकिन राहत की खबर है कि स्टेशनों पर मौजूद फूड स्टॉक पर मिलने वाली खाने-पीने की चीजों की कीमतों को स्थिर रखा गया है. आईआरसीटीसी ने पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली ट्रेनों में हर व्यंजन की कीमतों में 2 रुपये से लेकर 25 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है.