उत्तर प्रदेश (Uttar Pradseh) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में बुधवार एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां के ईसानगर इलाके में ऐरा पुल पर एक ट्रक (Truck) और प्राइवेट बस (Bus) के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं 25 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने दुख जताया है.
इसे भी पढ़ें: Amit Shah: देश में जल्द शुरू होगी हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई, गृहमंत्री अमित शाह ने किया ऐलान
दरअसल ये हादसा उस वक्त हुआ, जब धौरहरा से यात्रियों को लेकर लखनऊ (Lucknow) जा रही बस की एनएच- 730 (NH 730) पर सामने से आ रहे एक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य में जुट गई. जिले के एसपी प्रीतम पाल सिंह ने बताया कि हादसे में बुरी तरह पिचक चुकी बस को गैस कटर से काट कर मृतकों और घायलों को बाहर निकाला गया. हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया.
इसे भी पढ़ें: Ravi Kishan: BJP सांसद रवि किशन से सवा तीन करोड़ की ठगी, मुंबई के बिल्डर पर आरोप
उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताया है. सीएम ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है. साथ ही दुर्घटना में घायल लोगों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं.