दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी को तीसरी बार धमकी भरा ईमेल मिला है. बता दें कि मुकेश अंबानी को सेम email से जान से मारने की धमकी मिली है और इसके साथ ही उनसे 400 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है.
इससे पहले 27 अक्तूबर को दो ईमेल भेजकर भी मुकेश अंबानी को धमकी दी गई थी जिसके बाद पुलिस ने एंटीलिया की सुरक्षा को बढ़ाया था.
तीसरे ईमेल में शख्स ने फिरौती की रकम बढ़ाकर 400 करोड़ रुपये कर दी और इसके पीछे वजह ये बताई गई कि मुकेश अंबानी ने पहली दो ईमेल का जवाब नहीं दिया जिसके बाद रकम को बढ़ाया गया है.
हालांकि, पुलिस ईमेल भेजने वाले एड्रेस की तलाश में जुटी है. इससे पहले भी पुलिस ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही ईमेल भेजने वाला शख्स सलाखों के पीछे होगा.
Delhi Weather: राजधानी में दिल्ली में सामान्य से तीन गुना अधिक प्रदूषण, AQI 347 के पार