मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना (Morena) में अवैध पटाखा फैक्ट्री में गुरुवार को भयकंर ब्लास्ट हो गया. विस्फोट इतना खतरनाक था कि इस धमाके में पूरी बिल्डिंग ध्वस्त हो गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत की खबर है और कई लोग घायल हो गए हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया है. जहां उनका इलाज जारी है.
सिलेंडर में के कारण विस्फोट की आशंका
जानकारी के मुताबिक विस्फोट सुबह 11 बजे हुआ. पटाखों का गोदाम एक दो मंजिला मकान में था. आशंका जताई जा रही है कि सिलेंडर में विस्फोट के कारण ये हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि इस मकान में कई किराएदार भी रहते थे.
ये भी पढ़ें: RSS: संघ ने जनसंख्या असंतुलन पर जताई चिंता, कहा- धर्म बदलने वालों को नहीं मिले आरक्षण
एक बच्ची को जीवित निकाला गया
हादसे के दौरान मकान के मलबे से एक बच्ची को जीवित निकाला गया है. मौके पर प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य चला रही है. मलबे से एक बच्ची को जीवित निकाला गया है. पुलिस प्रशासन की टीम मलबे की तलाश कर रही है. उधर, कयास लगाए जा रहे हैं कि कुछ और लोग दबे हो सकते हैं.