राजस्थान के भरतपुर शहर से भी एक चार्टर्ड विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक चार्टर्ड प्लेन यूपी के आगरा से उड़ान भरी थी. बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी की वजह से ये हादसा हुआ है.
आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. गनीमत रही है कि रिहाइशी इलाके में ये प्लैन क्रैश नहीं हुआ. हालांकि पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद है. जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने खुद मौके पर पहुंचे हैं.