इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी के ASI सर्वे को हरी झंडी देते हुए मुस्लिम पक्ष की याचिका को खारिज कर दिया. इस संबंध में हाईकोर्ट ने जिला जज के आदेश को बरकरार रखा है और ASI सर्वे पर आज से ही जिला कोर्ट का फैसला लागू होगा. फैसले के बाद ASI का सर्वे तत्काल प्रभाव से शुरू होगा. हालांकि, इस फैसले के बाद मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट का रुख करने का फैसला किया है.
ASI ने अदालत से कहा कि अगर ज्ञानवापी में खुदाई करनी होगी तो वो अदालत से पूछकर ही करेंगे. ASI ने ये भी कहा कि सर्वे से ढांचे को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा. इस मामले पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सर्वे से सच्चाई सामने आएगी.
Nuh violence: 'नूंह हिंसा में सोशल मीडिया की भूमिका'... अनिल विज बोले- सख्ती से पेश आएगी सरकार