गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat election) के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट (BJP candidates) जारी कर दी है. इसमें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (CM Bhupendra Patel) का नाम सबसे ऊपर है वो घाटलोडिया (Ghatlodiya) से चुनाव मैदान में उतर रहे हैं, सीएम पटेल यहीं से विधायक भी हैं. पार्टी ने जामनगर उत्तर से क्रिकेटर रविंद्र जडेजा (cricketer Ravindra Jadeja) की पत्नी रिवाबा जडेजा को टिकट दिया है. वहीं गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की जगह डॉ. दर्शिता शाह को टिकट दिया गया है. पार्टी ने मोरबी हादसे के दौरान राहत कार्य में लगे कांतिलाल को टिकट दिया है साथ ही हार्दिक पटेल को वीरामगाम से टिकट दिया गया है.
बीजेपी ने गुजरात में 69 सिटिंग विधायकों के टिकट को रिपीट किया है, यानी इन्हें दोबारा चुनाव लड़ने का मौका मिला है. वहीं 38 विधायकों के टिकट काटे गए हैं. कुल 160 उम्मीदवारों की लिस्ट में से 38 नए चेहरों को मौका दिया गया है.
टिकटों के बंटवारे को लेकर दिल्ली में BJP सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (CEC) की बुधवार को मीटिंग हुई. करीब 3 घंटे चली मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह शामिल हुए। मीटिंग में गुजरात की 182 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की गई. इससे पहले पूर्व सीएम विजय रुपाणी, नितिन पटेल, भुपेंद्र सिंह चूड़ासमा, आरसी फलदू, प्रदीप सिंह जडेजा, सौरभ पटेल ने खुद ही पत्र लिखकर बीजेपी अध्यक्ष से चुनाव न लड़ने और पार्टी के लिए काम करते रहने की बात कही है.