पाकिस्तान की ओर से फायरिंग में घायल हुए जवान की मौत हो गई है. न्यूज एजेंसी ANI ने रामगढ़ एरिया में फायरिंग में घायल हुए BSF के जवान की मौत की पुष्टि की है.
BSF जवान की मौत के बाद देश में आक्रोश का माहौल है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में बुधवार देर रात पाकिस्तानी रेंजर्स ने गोलीबारी की थी.
घायल जवान को फिर जम्मू के जीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां वो जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे. जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पिछले 24 दिनों में संघर्ष-विराम उल्लंघन की ये तीसरी घटना है.
पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का BSF के जवानों ने भी माकूल जवाब दिया. ग्रामीण लोगों के मुताबिक रात करीब 12.20 बजे गोलीबारी शुरू हुई और इसके बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल है.