समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता आजम खान को रामपुर की MP-MLA कोर्ट ने सात साल की सजा सुनाई है. फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट मामले में आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को को भी 7-7 साल की सजा सुनाई गई है.
दरअसल, 2019 में बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने आजम खान के खिलाफ दो जन्म प्रमाणपत्र होने का मामला दर्ज कराया था. इस मामले में समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता आजम खान और उनकी पत्नी तंजीन फातिमा को भी आरोपी बनाया गया था. कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया.
कोर्ट के इस फैसले के बाद ही रामपुर में पुलिस सुरक्षा बढ़ाई गई है. अहम ये है कि इस मामले में आजम खान करीब ढाई साल जेल में रहे थे.
Bengaluru Fire: बेंगलुरु के एक पब में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए ऊपर से कूदा शख्स...देखें Video