5 राज्यों में विधानसभा चुनाव का बिगुल बच चुका है. सोमवार को चुनाव आयोग ने इस सभी राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव आयोग के मुताबिकमिजोरम में 7 नवंबर को मतदान होगा. यहां एक चरण में वोटिंग की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. छत्तीसगढ़ में दो चरण में विधानसभा चुनाव होंगे, छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को वोटिंग होगी.
राजस्थान में 23 नवंबर को विधानसभा चुनाव होगा. मध्यप्रदेश में एक चरण में 17 नंवबर को चुनाव के लिए वोटिंग होगी. तेलंगाना में 30 नंवबर को जनता प्रदेश की अगली सरकार चुनेगी. इसके साथ ही 3 दिंसबर को सभी राज्यों के नतीजों का ऐलान किया जाएगा.