ED Arrested Manish Sisodia: दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया पर CBI के बाद ED ने शिकंजा कस लिया है. सिसोदिया को अब ED ने गिरफ्तार कर लिया है. ED ने ये कार्रवाई सिसोदिया से तिहाड़ जेल में 8 घंटे तक हुई पूछताछ के बाद की है. ED ने सिसोदिया की गिरफ्तारी एक्साइज पॉलिसी घोटाला मामले में की है.
बता दें कि सिसोदिया को CBI ने पहले ही गिरफ्तार किया हुआ है और वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं. गुरुवार को ED अधिकारियों ने सिसोदिया से 45 मिनट तक पूछताछ की सुबह 10:15 बजे से लेकर 11 बजे तक ये पूछताछ की गई थी.
ED की इस कार्रवाई पर CM अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने हमला बोला है. केजरीवाल ने कहा है कि कल (10 मार्च को) मनीष की बेल पर सुनवाई है. कल मनीष छूट जाते, तो आज ED ने गिरफ़्तार कर लिया. इनका एक ही मक़सद है, रोज नए फर्जी मामले बनाकर मनीष को हर हालत में अंदर रखना. जनता इसका जवाब देगी.
ये भी देखें- Manish Sisodia Resignation: मनीष सिसोदिया ने इस्तीफे वाली चिट्ठी में क्या लिखा ?