Sanjay Singh : आम आदमी पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस बात की जानकारी दी.
बताया जा रहा है कि संजय सिंह के घर पर तलाशी कथित शराब घोटाले के मामले में की जा रही है. बीते दिनों शराब घोटाले में दाखिल चार्जशीट में संजय सिंह का नाम था. बता दें कि नई एक्साइज पॉलिस में घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया पहले से ही जेल में हैं. वहीं, सत्येंद्र जैन मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में 31 मई 2022 से हिरासत में हैं.
दिल्ली शराब घोटाला मामला केजरीवाल सरकार की नई शराब नीति 2021-22 से जुड़ा है. केजरीवाल सरकार ने 17 नवंबर 2021 को दिल्ली में नई शराब नीति लागू की थी. इसके तहत राजधानी में शराब का कारोबार निजी हाथों में सौंप दिया गया और सरकार ने कहा कि इससे राजस्व में इजाफा होगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई नीति लागू होने के बाद राज्य सरकार को राजस्व में बढ़ोतरी की जगह नुकसान हुआ. इसके बाद राज्य सरकार केंद्र के निशाने पर आ गई. उस समय दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार ने उपराज्यपाल यानी LG वीके सक्सेना को एक रिपोर्ट सौंपी.
रिपोर्ट में कहा गया कि तत्कालीन डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शराब कारोबारियों को लाभ पहुंचाया. रिपोर्ट के आधार पर 22 जुलाई 2022 को उपराज्यपाल ने मामले में CBI जांच की सिफारिश कर दी. इसके बाद से ही दिल्ली आबकारी नीति केस में कार्रवाई लगातार चल रही है.