सोमवार सुबह जयपुर-मुंबई पैसेंजर ट्रेन में हुई गोलीबारी की घटना में चार लोगों की मौत हो गई. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक पालघर स्टेशन पार करने के बाद एक RPF कांस्टेबल ने चलती जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर गोलीबारी की जिसमें एक ASI की भी गोली लगने से मौत हो गई.
मिली जानकारी के मुताबिक RPF कांस्टेबल गोलीबारी करने के बाद दहिसर स्टेशन के पास ट्रेन से बाहर कूद गया लेकिन उसे हथियार समेत हिरासत में ले लिया गया. ये घटना बोरीवली-मीरा रोड स्टेशन के बीच की बताई जा रही है.
Madhya Pradesh: लव स्टोरी में Whatsapp रिप्लाई 'OK' बन गया किलर... चौंका देगा ये मामला