Uttarakhand Helicopter Crash: उत्तराखंड (Uttarakhand) के केदारनाथ (Kedarnath Dham) से 2 किलोमीटर दूर गरूड़चट्टी में एक हेलिकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash) हो गया है, जिससे पायलट समेत सभी 7 लोगों की मौत हो गयी है. खराब मौसम की वजह से ये हादसा हुआ.
NIA Raid: आतंक-ड्रग्स-गैंगस्टर्स कनेक्शन पर वार, NIA ने की दिल्ली समेत कई राज्यों में छापेमारी
बताया जा रहा है कि ये हेलिकॉप्टर केदारनाथ से फाटा जा रहा था इसी दौरान गरुड़चट्टी में ये हादसे का शिकार हो गया. जिस रास्ते पर ये हादसा हुआ है वो केदारनाथ धाम का पुराना रास्ता है. हादसे के वक्त हेलिकॉप्टर में पायलट के साथ 6 लोग सवार थे. DGCA ने हादसे की पुष्टि की है. ये हेलिकॉप्टर आर्यन कंपनी का था. हेलिकॉप्टर ने गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी. केदारघाटी की तरफ से जब ये हेलिकॉप्टर आगे बढ़ा, तब गरुड़चट्टी में ये क्रैश हो गया.
शुरुआती जांच में पता चला है कि फॉग की वजह से हादसा हुआ. पहले हेलिकॉप्टर टकराया इसके बाद उसमें ब्लास्ट हो गया. वहीं, केदारनाथ से एक चश्मदीद ने बताया कि यहां बारिश बहुत तेज हो रही थी. मौसम सिर्फ 15 मिनट में अचानक से खराब हो गया. इसके बाद एक उड़ान रोक दी गई. लेकिन ये हेलिकॉप्टर पहले ही निकल चुका था.