BBC के दिल्ली और मुंबई दफ्तर पर आयकर विभाग ने मंगलवार को छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान कर्मचारियों की आवाजाही पर रोक लगाई गई साथ ही उनके फोन भी जब्त कर लिए गए. बिल्डिंग को सील कर सिर्फ वित्तीय मामलों से जुड़े लोगों को ही दफ्तर में मौजूद रहने को कहा गया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक इंटरनेशनल लेन-देन में वित्तीय अनियमितताओं के चलते इनकम टैक्स की टीम सुबह 11:30 बजे BBC दफ्तर पहुंची जहां टैक्स संबंधित दस्तावेजों को खंगाला गया. ये IT रेड की गई है जिसकी जानकारी लंदन हेडक्वार्टर को भी दी गई.