Bihar Crime: बिहार के अररिया के रानीगंज में दिनदहाड़े पत्रकार विमल यादव (36) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक अपराधियों ने घर के दरवाजे पर चढ़कर मेन गेट खोलने के लिए कहा. जब तक पत्रकार विमल समझ पाते, अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी.
हत्या के बाद घरवाले बाहर निकले इस दौरान आसपास के लोगों की भीड़ लग गई. थोड़ी देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस बीच पुलिस का कहना है कि सुपौल जेल में बंद रूपेश ने हत्या की साजिश रची थी. उसने जेल में ही सुपारी दी.
दरअसल विमल के भाई की 2019 में हत्या कर दी गई थी जिसका विमल यादव गवाह था. आरोपियों को डर था कि उसकी गवाही की वजह से उसे उम्रकैद की सजा हो सकती है
Delhi airport: दिल्ली एयरपोर्ट पर विस्तारा फ्लाइट में बम की खबर, यात्रियों को उतारा गया