दिल्ली मेयर चुनाव (Delhi mayor election) 16 फरवरी को होगा. रविवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Lieutenant Governor of Delhi Vinai Kumar Saxena) ने दिल्ली सरकार (Delhi Govt) के उस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी जिसमें मेयर चुनाव 16 फरवरी को कराने का सुझाव दिया गया था.
ये चौथा मौका है जब MCD मेयर चुनाव की नई तारीख आई है क्योंकि इससे पहले तीन बार पार्षदों के हंगामे (Ruckus in the house) के चलते चुनाव नहीं हो सका था. मेयर चुनाव टाले जाने को लेकर टॉप कोर्ट ने LG, MCD के पीठासीन अधिकारी और अन्य लोगों से अपने सुझाव भेजने की अपील की थी.