मदर डेयरी(Mother Dairy) ने लगातार दूसरे महीने दूध(Milk) के दाम(Rate) बढ़ाकर आम लोगों को झटका दिया है. मंगलवार से मदर डेयरी का दूध 2 रुपये महंगा हो जाएगा. हालांकि गाय के दूध)Cow Milk) और टोकन वाले दूध (Tokan milk) की कीमतों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. मदर डेयरी ने कहा कि इनपुट लागत में बढोतरी की वजह से दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला लिया गया. बता दें कि मदर डेयरी प्रति दिन 30 लाख लीटर से अधिक दूध की सप्लाई करता है.
ये भी पढ़ें-Venugopal dhoot arrested: चंदा कोचर के बाद Videocon के मालिक वेणुगोपाल धूत गिरफ्तार, बैंक धोखाधड़ी मामला
अब दिल्ली-एनसीआर(Delhi-Ncr) में फुल क्रीम दूध (Full Cream Milk) की कीमत 2 रुपये बढ़ाकर 66 रुपये प्रति लीटर कर हो गई है जबकि टोंड दूध (Tond Milk) की कीमत 51 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 53 रुपये हो गई है. डबल टोंड दूध की कीमत 45 रुपये बढ़ाकर 47 रुपये कर दी गई है. गौर करने वाली बात है कि नवंबर में ही दूध की कीमतों में इजाफा किया था. मदर डेयरी ने इस साल अभी तक ने 5 बार दूध की कीमतों में इजाफा किया है.
ये भी पढ़ें-Trains Cancelled Today: कोहरे से ट्रेनों की रफ्तार पर 'ब्रेक', आज रद्द हुई 212 ट्रेनें, जानिए डिटेल