मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाए जाने के मामले पर आज यानी 28 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी. लेकिन खबर है कि इस मामले पर कोर्ट आज सुनवाई नहीं करेगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक CJI डीवाई चंद्रचूड़ के बीमार होने के चलते सुनवाई टाली गई. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से जवाब मांगा था. कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से पूछा था कि उन्होंने क्या एक्शन लिया है?
बता दें कि बीते दिनो मणिपुर से सामने आए वीडियो पर देशभर में रोष है और विपक्षी दल लगातार केंद्र पर निशाना साध रहे हैं तो वहीं केंद्र भी इसके लिए पूर्व की सरकारों को जिम्मेदार ठहरा रहा है.
Arunachal Pradesh Earthquake: अरुणाचल में आया भूकंप, घरों से निकले बाहर लोग