मंगलवार सुबह पीएम मोदी 15वें ब्रिक्स सम्मेलन में शिरकत करने सुबह दक्षिण अफ्रीका के जोहानसबर्ग रवाना हुए. रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर अधिकारियों का अभिवादन किया. आपको बता दें कि 15वें ब्रिक्स सम्मेलन का दक्षिण अफ्रीका में 22 से 24 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा. लीडर्स रिट्रीट को 22 अगस्त को पीएम मोदी ब्रिक्स लीडर्स रिट्रीट में भी शिरकत करेंगे.
अहम ये है कि अफ्रीकी राष्ट्रपति माटामेला सिरिल रामफोसा के इनविटेशन पर पीएम मोदी तीसरी बार साउथ अफ्रीका पहुंचे हैं. ये यात्रा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच राजनयिक संबंधों की 30वीं सालगिरह का भी प्रतीक है. 15वें ब्रिक्स सम्मेलन का विषय ब्रिक्स और अफ्रीका: पारस्परिक तेज विकास, सतत विकास और समावेशी बहुपक्षवाद के लिए साझेदारी रखा गया है.