श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) के आरोपी आफताब (Aftab) ने अदालत में जज के सामने अपने गुनाह को कबूल कर लिया है. जज के सामने आफताब बोला कि उसने गुस्से में आकर श्रद्धा वालकर (Shradhha walkar) का कत्ल कर दिया. आफताब ने कोर्ट में कहा कि हत्या की इस वारदात को काफी वक्त हो चुका है और इसीलिए उसे कई बातें याद नहीं हैं. दरअसल, मंगलवार को आफताब की साकेत कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई जहां कोर्ट ने उसकी पुलिस कस्टडी (Police Custody) को और चार दिन के लिए बढ़ा दिया. बता दें कि आफताब की पांच दिनों की रिमांड का मंगलवार को ही आखिरी दिन था और जांच में जुटी पुलिस कस्टडी बढ़ाने की मांग कर रही थी.
इसी बीच पुलिस को मैदानगढ़ी (Maidan Garhi) तालाब से कई हड्डियां बरामद हुई हैं जिन्हें जांच के लिए लैब भेज दिया गया है. पुलिस ने सबूतों की तलाश के लिए 14 टीमें बनाई हैं जो आफताब की मोबाइल लोकेशनों पर ही रूट बनाकर जांच में जुटी हैं. मालूम हो कि आफताब ने पुलिस को मैप बनाकर बताया था कि उसने सबूतों को कहां फेंका था. तैयार रूट पर पुलिस 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी जांच कर रहे हैं. आफताब के पॉलीग्राफ टेस्ट (Polygraph test) की भी इजाजत मिली है और नार्को से पहले उसका पॉलीग्राफ टेस्ट किया जाएगा. पॉलीग्राफी और नार्को टेस्ट की मदद से पुलिस हत्याकांड का सच सामने लाने की कोशिश करेगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जांच में जुटी पुलिस को गुरुग्राम (Gurugram) की झाड़ियों से भी कुछ अहम सुराग मिले हैं. आफताब ने पुलिस को हत्या में इस्तेमाल आरी और ब्लेड के बारे में बताया है. आफताब ने कहा कि हत्या में इस्तेमाल चापड़ को उसने महरौली के 100 फुटा रोड के कूड़ेदान में फेंका था. हथियार की तलाश के लिए कूडा बीनने वालों से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस को श्रद्धा के फोन की भी तलाश है जो हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में अहम भूमिका निभा सकता है.