लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान SP नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंके जाने का मामला सामने आया है. ख़बर है कि मौर्य OBC महासम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे थे और इसी दौरान ये घटना हुई. मौर्य के समर्थकों ने जूता फेंकने वाले की पिटाई की. इस बीच पुलिस और समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच भी खासी झड़प देखी गई. पुलिस ने जूता फेंकने वाले आरोपी को पकड़ लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
रिपोर्ट्स की मानें तो जूता फेंकने की कोशिश करने वाले शख्स का नाम आकाश सैनी है. युवक ने कहा कि वो हिंदू धर्म के बारे में की गई स्वामी प्रसाद मौर्य की टिप्पणियों से काफी दुखी था और इसलिए ही उसने जूता फेंका.
बताया गया कि लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में समाजवादी पार्टी की तरफ से पिछड़ा वर्ग सम्मेलन आयोजित किया गया और हमले के वक्त वहां हंगामा मच गया. बता दें कि बीते कुछ समय से स्वामी प्रसाद मौर्य हिंदू धर्म को लेकर विवादित टिप्पणी करते रहे हैं जिसकी वजह से वो सत्तारूढ़ दल बीजेपी सहित कई धर्मगुरुओं के टारगेट पर रहे हैं. इससे पहले मौर्य ने रामचरितमानस की चौपाइयों पर भी सवाल उठाए थे.
Weather Update: हिमाचल-उत्तराखंड में जारी रहेगा बारिश का कहर! जानें अपने शहर के मौसम का हाल