बुधवार को भी राहुल (Rahul gandhi) के लंदन वाले बयान बीजेपी सांसदों (BJP MP's) ने संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा काटा जिसके बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को दो बजे तक स्थगित (Both Houses of the Parliament been adjourned till 2pm ) कर दिया गया. बजट सत्र के तीसरे दिन भी सदन में बीजेपी सांसद राहुल के माफी मांगने पर आक्रामक दिखे और जमकर नारेबाजी की.
Weather Update: IMD की चेतावनी- इस बार सताएगी झुलसाने वाली गर्मी...राज्यों से की ये अपील
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी सासंदो ने राहुल गांधी माफी मांगो के नारे लगाना शुरू कर दिया तो वहीं विपक्षी सांसदों ने अडानी मुद्दे पर JPC की मांग करते हुए नारेबाजी की. विपक्ष के सांसद हाथों में तख्तियां लेकर वेल तक पहुंचे जिस पर लोकसभा स्पीकर ने सांसदों से अपने स्थानों पर लौटने का अनुरोध करते हुए कहा कि तख्तियां लहराने और नारेबाजी का अधिकार संसद के बाहर है, संसद में ये परंपरा ठीक नहीं है.