तेलंगाना (Telangana) के सिकंदराबाद (Secunderabad) में एक इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम (Electric Bike Showroom) में सोमवार रात भीषण आग लग गई. इस हादसे में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कुछ लोगों के घायल होने की खबर है. खबर के मुताबिक ये हादसा इलेक्ट्रिक बाइक चार्ज करते वक्त हुआ. हादसे पर पीएम मोदी (PM Modi) ने भी दुख जताया है. साथ ही हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए 2-2 लाख और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये की मदद का ऐलान किया.
इसे भी पढ़ें: Viral Video: पति ने पत्नी को प्रेमी संग रंगे हाथों पकड़ा, दोनों में जमकर हुई मारपीट
बताया जा रहा है कि शोरूम ग्राउंड फ्लोर पर था, जबकि ऊपर के चार मंजिलों पर एक होटल (Hotel) चल रहा था. आग की वजह से 25-30 लोग ऊपर की मंजिल में फंस गए. आग लगने से चारों ओर धुआं ही धुआं फैल गया. बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद यहां कई लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए बिल्डिंग से छलांग लगा दी. हादसे में कम से कम 6 लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: Gujarat: केजरीवाल को ऑटो में बैठने से गुजरात पुलिस ने रोका, बीच सड़क पर चला हाईवोल्टेज ड्रामा
उधर हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने के काम में जुट गई. पीएम मोदी ने इस घटना पर दुख जताते हुए मुआवजे का ऐलान किया है. अपने ट्वीट में पीएम ने लिखा है कि तेलंगाना के सिकंदराबाद में आग लगने से हुई लोगों की मौत से दुखी हूं. शोक में डूबे परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. हर मृतक के परिजन को PMNRF से 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी.