Breast Cancer अब दुनिया का सबसे आम और जानलेवा कैंसर बन चुका है. भारत में भी इसका खतरा बढ़ रहा है. अनुमान है कि साल 2040 तक ये बीमारी हर साल दस लाख लोगों की जान लेने लगेगी. ये दावा लैंसेट कमिशन की एक नई रिपोर्ट में किया गया है.
2040 में 10 लाख लोगों की होगी मौत- रिपोर्ट
2020 में दुनियाभर में जहां स्तन कैंसर के 23 लाख नए मरीजों का पता चला. वहीं अनुमान है कि 2040 तक ये आंकड़ा लगभग 30 लाख को पार कर जाएगा और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या दस लाख से ज्यादा हो जाएगी.
भारत में भी बढ़ रहे मौत के आंकड़े
भारत की बात करें तो यहां ICMR और NCRP के आंकड़े डराने वाले हैं. साल 2022 में देश में स्तन कैंसर के 2,16,108 मामले सामने आए. भारत में यूपी, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, बिहार और तमिलनाडु में कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं.
किस देश में स्तन कैंसर के ज्यादा मामले ?
अलग-अलग देशों में स्तन कैंसर के मामले अलग-अलग संख्या में हैं. उदाहरण के लिए 2020 में दक्षिण-मध्य एशिया और मध्य, मध्य और पूर्वी अफ्रीका जैसे कुछ क्षेत्रों में प्रति एक लाख महिलाओं में 40 से कम महिलाओं में स्तन कैंसर का पता चला था. वहीं ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अमेरिका, कनाडा और पश्चिमी उत्तरी यूरोप में ये आंकड़ा 80 से भी ज्यादा था. भविष्य में स्थिति और भी चिंताजनक हो सकती है.
ये भी पढ़ें: UPSC Success Story: अपमानित होकर छोड़ी थी पुलिस कॉन्सटेबल की नौकरी,अब पास की यूपीएससी की परीक्षा