बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स पूर्ण सत्र के लिए सैंडटन कन्वेंशन सेंटर पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के मौके पर जोहान्सबर्ग में द्विपक्षीय बैठक की जिसका एक वीडियो सामने आया है.
इस मीटिंग के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के साथ एक बेहतरीन मीटिंग हुई. इस दौरान भारत-दक्षिण अफ्रीका संबंधों को गहरा बनाने के उद्देश्य से कई मुद्दों पर चर्चा की गई. पीएम मोदी ने बताया कि इस बैठक में व्यापार, रक्षा और निवेश संबंध प्रमुखता से शामिल रहे.
पीएम मोदी ने प्रतिबद्धता जताई कि हम हम ग्लोबल साउथ की आवाज को भी मजबूत करने के लिए मिलकर काम करते रहेंगे. इससे पहले मंगलवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने सोशल मीडिया पर बताया था कि पीएम नरेंद्र मोदी ‘ब्रिक्स लीडर्स रिट्रीट’ में हिस्सा लेने समर पैलेस पहुंचे जहां दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.
BRICS Summit 2023: पीएम मोदी ‘ब्रिक्स लीडर्स रिट्रीट’ में शामिल हुए, वैश्विक मुद्दों पर हुआ मंथन