BRICS Summit: पीएम मोदी (PM Modi) 15वें ब्रिक्स सम्मेलन (15th BRICS Summit) में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार को सुबह दक्षिण अफ्रीका के जोहानसबर्ग (Johannesburg, South Africa) के लिए रवाना होंगे. 15वें ब्रिक्स सम्मेलन का आयोजन 22 से 24 अगस्त तक होगा. 22 तारीख़ को पीएम मोदी ब्रिक्स लीडर्स रिट्रीट (BRICS Leaders Retreat) में हिस्सा लेंगे.ये क्लोज डोर मीटिंग है. 23 तारीख़ को वो ब्रिक्स समिट में हिस्सा लेंगे. ये दो सेशन में होगा.वहीं 24 तारीख़ को पीएम ब्रिक्स अफ़्रीका आउटरीच और ब्रिक्स प्लस में हिस्सा लेंगे. 24 तारीख की मीटिंग में ग्लोबल साउथ एक अहम विषय होगा. खबर है कि भारत से एक बिजनेस डेलीगेशन भी ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने जा रहा है.
ये भी देखें : Pakistan: कार्यवाहक पीएम अनवारुल हक काकर के कैबिनेट ने ली शपथ
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा, चीन के शी जिनपिंग, ब्राजील के लुइज लूला दा सिल्वा के साथ 50 से अधिक देशों के नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है. यह पीएम मोदी का 2019 के बाद पहला व्यक्तिगत ब्रिक्स शिखर सम्मेलन होगा. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी इस सम्मेलन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे.