पीएम नरेंद्र मोदी 22 से 24 अगस्त तक दक्षिण अफ्रीका के जोहानसबर्ग में होने वाले 15वें ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. कोरोना काल के बाद पहली बार ब्रिक्स देश भारत, ब्राजील, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका के नेता एक साथ मंच साझा करेंगे. विदेश सचिव विनय क्वात्रा के अनुसार 'सम्मलेन का महत्वपूर्ण एजेंडा 'ब्रिक्स का विस्तार' करना है'. उन्होंने बताया कि 'इस विषय पर ब्रिक्स के सभी सदस्यों के बीच आम सहमति बनने का फैसला होगा. उन्होंने कहा कि भारत पांच देशों के इस समूह के विस्तार को लेकर 'खुला मन' और अपनी 'मशा सकारात्मक 'रखता है.
क्या है BRICS?
ब्रिक्स पांच विकासशील देशों का एक समूह है जो दुनिया की 41 फीसदी आबादी, 24 फीसदी वैश्विक जीडीपी एवं 16 फीसदी वैश्विक कारोबार का प्रतिनिधित्व करता है. BRICS का हर अंग्रेजी अक्षर एक देश का प्रतिनिधित्व करता है. B: ब्राज़ील R: रूस I : इंडिया C: चीन S: साउथ अफ्रीका
भारत के लिए क्यों अहम है सम्मेलन?
15वां ब्रिक्स समिट भारत के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. क्योंकि इसके विस्तार से आपसी व्यापार व आर्थिक समझौतों से भारतीय आयात-निर्यात को बढ़ावा मिलेगा. ब्रिक्स बैंक के मुद्दे पर सहमति बनने से ब्रिक्स देशों के साथ रुपये के मुद्रा विनिमय में उतार-चढ़ाव का जोखिम नहीं रहेगा. इसके अलावा भारत आतंकवाद के मुद्दे को भी बड़े मंच से उठा सकता है. इससे ब्रिक्स देशों से बेहतर कूटनीतिक सहयोग भारत को मिल सकता है.
पीएम मोदी का कार्यक्रम
15वें ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने पीएम मोदी मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के जोहानसबर्ग पहुचें हैं. दक्षिण अफ्रीका और ग्रीस की यात्रा से पहले पीएम मोदी का बयान सामने आया है. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से यह बयान जारी किया गया है.प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार पीएम ने कहा, "मैं दक्षिण अफ्रीका की अध्यक्षता में जोहान्सबर्ग में आयोजित होने वाले 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के निमंत्रण पर 22-24 अगस्त 2023 तक दक्षिण अफ्रीका गणराज्य का दौरा कर रहा हूं. मैं जोहान्सबर्ग में मौजूद कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने को लेकर भी उत्सुक हूं. ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस के निमंत्रण पर मैं 25 अगस्त 2023 को दक्षिण अफ्रीका से एथेंस, ग्रीस की यात्रा करूंगा. इस प्राचीन भूमि की यह मेरी पहली यात्रा होगी. मुझे 40 साल बाद ग्रीस की यात्रा करने वाला पहला भारतीय प्रधानमंत्री होने का सम्मान मिला है".