Bridge Collapse Gujarat: गुजरात के पालनपुर में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां निर्माणाधीन फ्लाईओवर का स्लैब गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं, मलबे में दबने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई.
बनासकांठा कलेक्टर वरुण बरनवाल सहित पुलिस का काफिला मौके पर पहुंचा है. फायर ब्रिगेड की टीम भी घटनास्थल पर मलबा हटाने का काम कर रही है.
वरुण बरनवाल ने हादसे का कारण बताते हुए कहा कि शायद पुल पर लगे गार्डर खराब हो गए हों. इस मामले पर तकनीकी जांच करने के लिए गांधीनगर से एक टीम पालनपुर जा रही है.अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. बता दें कि पुल के नीचे खड़े रिक्शे पर जो स्लैब का हिस्सा गिरा है, उसे कटर से काटकर निकाला गया है.
इसे भी पढ़ें- UP News: यूपी के मऊ में कार-बाइक की हुई टक्कर, चार स्कूली बच्चों सहित पांच लोग गंभीर रूप घायल