Brij Bhushan Sharan: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष (President of Wrestling Federation of India) बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan) के खिलाफ दिल्ली (Delhi) के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना जारी है. इस बीच बृजभूषण शरण सिंह का वीडियो सामने आया है. इस वीडियों में बृजभूषण सिंह भावुक नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि मित्रों जिस दिन मैं अपने जीवन की समीक्षा करूंगा, क्या खोया क्या पाया. जिस दिन मैं महसूस करूंगा कि मेरे संघर्ष करने की क्षमता अब समाप्त हो गई है. जिस दिन मैं महसूस करूंगा मैं लाचार हूं, मैं बेचारा हूं. ऐसी जिंदगी जीना मैं पसंद नहीं करूंगा. मैं चाहूंगा कि ऐसी जिंदगी जीने के पहले मृत्यु मेरे करीब आ जाए.
महिला खिलाड़ियों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए
इससे पहले कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण ने एक कविता के जरिये अपनी भावनाओं का इजहार भी किया. बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह पर महिला खिलाड़ियों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. जिसके बाद देशभर के कई पहलवान दिल्ली में उनके खिलाफ कार्रवाई को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.