ब्रिटेन के रक्षा मंत्री जेम्स क्लेवर्ली ने कहा कि, "भारत, ब्राजील, जर्मनी और जापान को UNSC की स्थाई सदस्यता दी जानी चाहिए". काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस में जेम्स क्लेवर्ली बोले कि, "UK, संयुक्त राष्ट्र के विस्तार का समर्थन करता है".
भारत समेत अन्य देशों का समर्थन करने के साथ ही क्लेवर्ली ने ये भी कहा कि, "दक्षिण अफ्रीका विश्व स्तर पर ऊंची आवाज का हकदार है". काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस में अपनी बात रखते हुए ब्रिटेन के रक्षा मंत्री जेम्स क्लेवर्ली ने बयान दिया कि, "दुनिया में हमारे सामने जो भी चैलेंज आते हैं, वो काफी बड़े हैं...हमारे पास पॉजिटिव रवैये से प्रगति करने का अवसर है साथ ही हम सभी मिलकर Sustainable development को पटरी पर ला सकते हैं". ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने बताया कि उनकी रूस-यूक्रेन युद्ध पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी लंबी चर्चा हुई है.